बलौदा बाजार

बारिश से फसल डूबी, कीट का भी प्रकोप, अन्नदाता चिंता में
14-Oct-2025 4:23 PM
बारिश से फसल डूबी, कीट का भी प्रकोप, अन्नदाता चिंता में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर। आंचल में विगत कुछ दिनों हुई लगातार बारिश ने क्षेत्र के अन्नदाताओं की कमर तोड़ दिया हैं। खेतों में खड़ी धान की फसल बारिश और तेज हवाओं के कारण गिरकर डूब गई हैं। खेतों में पानी भर जाने से फसल सडऩे की स्थिति में पहुंच रही हैं। कई किसानों ने बताया कि धान की बालियां पककर झुक गई। जलभराव ने फसल को भारी नुकसान पहुंचा हैं। बारिश की मार झेल रहे किसानों को अब भुरा माहो के प्रकोप में और परेशान कर दिया हैं।

किसानों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वे कीटनाशक दावों का छिडक़ाव कर रहे हैं लेकिन बार-बार हो रही बारिश के कारण उसका प्रभाव नहीं टिक पा रह रहा हैं। इससे कीट प्रकोप नियंत्रण से बाहर होता जा रहा हैं। कई किसानों ने बताया कि दिन-रात मेहनत के बाद भी उन्हें जब अपनी मेहनत पर पानी पिता नजर आ रहा हैं। बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से अब फसल काटना भी मुश्किल हो गया हैं। खेत के सूखने के बाद भी फसल कटाई शुरू की जाएगी।

किसानों का कहना है कि अगर मौसम जल्द नहीं सुधरा तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से राहत और सहायता की मांग किया हैं। वहीं कृषि विभाग भी लगातार खेतों का निरीक्षण कर रहे हैं। किसानों को कीट नियंत्रण तथा फसल बचाव के उपाय बताने में जुटे हैं। लगातार बरसात जल भराव और की प्रकोप में बलौदाबाजार अंचल के अन्य दाताओं को बड़ी चिंता में डाल दिया है


अन्य पोस्ट