बलौदा बाजार
राज्य स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अक्टूबर। 23वीं राज्य स्तरीय जूनियर (महिला- पुरुष) भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ एवं बलौदाबाजार जिला भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय भारोत्तोलन संघ के नई वजन वर्ग समूहों के नियमानुसार 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक अंबेडकर भवन ( मांगलिक भवन ) सिविल लाइन में आयोजित किया गया। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम जो प्रथम बार बलौदा बाजार जिले में भव्य तरीके से आयोजित किया गया था।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल, शिवरतन शर्मा, आनंद यादव, अशोक जैन, योगेश कटारिया के अलावा अन्य अतिथिगण उपस्थित होकर खिलाडिय़ों को पदक देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई एवं आने वाले राष्ट्रीय खेल के लिए बधाइ एवं शुभकामनाएं दी गई। भारोत्तोलन संघ के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन का पुष्प भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन भारोत्तोलन संघ के द्वारा किया गया। इसके साथ ही अन्य आतिथि पूर्व मंडी सचिव भाजपा नेता योगेश अग्रवाल एवं रवि साहू का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
23 वें राज्य स्तरीय जूनियर महिला पुरुष वर्ग के लिए आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता के आयोजन समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने खेल प्रतियोगिता की सराहना करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी के खेल की प्रशंसा की गई व कहा कि भारोत्तोलन में अधिक से अधिक भार उठाने वेटलिफ्टिंग जैसे प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के द्वारा आत्म संयम, ताकत, साहस, व उनके प्रयास के साथ तकनीकी ज्ञान भी बेहद महत्वपूर्ण है,थोड़ी सी भी लापरवाही से खेल की दिशा व दशा दोनों बदल सकती है, ऐसे में खिलाडिय़ों के द्वारा अपने खेल के प्रति संयम रखते हुए मंच में वेटलिफ्टिंग भारत्तोलन का प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है,खेल आयोजिकों के द्वारा इस आयोजन की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है, सभी विजयी व प्रतिभागी खिलाडिय़ों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए बधाई दिए।
आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में संघ के द्वारा चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय महिला एवं पुरुष वर्ग को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा किया गया, साथ ही टीम के सदस्यों को विशेष पुरस्कार व शील्ड का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में इसमें मुख्य रूप से रायपुर, बिलासपुर,राजनांदगांव , बालोद, बस्तर, दुर्ग के अलावा 3 यूनिट सहित लगभग 120 खिलाड़ी एवं कोच मैनेजर ने हिस्सा लिया।
टीम चैंपियन महिला प्रथम स्थान राजनांदगांव जिला टीम चैंपियन पुरुष प्रथम स्थान रायपुर जिला -बेस्ट लिफ्टर महिला कु. लुकेश्वरी साहू रायपुर -बेस्ट लिफ्टर पुरुष रितेश यादव राजनांदगांव इस प्रतियोगिता के मुख्य परिणामों में महिला टीम चैंपियन में प्रथम स्थान राजनांदगांव जिला 192 अंक एवं रनर-अप दुर्ग जिला 149 अंक रहा. पुरुष टीम चैंपियन में 11वीं बार रायपुर जिला प्रथम स्थान पर अपनी ऐतिहासिक जीत कायम रखते हुए 197 अंक प्राप्त किए. रनर-अप में द्वितीय स्थान खेलो इंडिया सेंटर (के.आई.सी.) को 179 अंक मिला।
इसी प्रकार एकल समूह में महिला बेस्ट लिफ्टर 63 वेट केटेगरी में कु. लुकेश्वरी साहू (रायपुर) को 273.30 अंक, एकल समूह पुरुष बेस्ट लिफ्टर 88 वेट कैटेगरी में रितेश यादव राजनांदगांव को 391.43 अंक प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन बलौदाबाजार जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा का विशेष सहयोग रहा,साथ ही साथ सचिव जयेश पंजवानी एवं संयुक्त सचिव कु. मेघा भगत रही। इस सफलतापूर्वक आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महासचिव राजेश जंघेल, कोषाध्यक्ष नंदू जंघेल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष उत्तम कुमार साहू के द्वारा किया गया।


