बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अक्टूबर। सिख समाज के नवे गुरु गुरुतेग बहादुर की शहादत के 350वीं शताब्दी वर्ष में भाटापारा में निकली शोभा यात्रा का स्थानीय मुस्लिम समाज में पुष्प वर्षा से ऐतिहासिक स्वागत किया एवं गुरु ग्रंथ साहिब तथा पांच प्यारों का माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
महासती रोड पर बने पंडाल में बड़ी तादाद में उपस्थित मुस्लिम समाज के युवा एवं बुजुर्ग वर्ग के सभी लोग उपस्थित थे। इस दौरान मुस्लिम समाज ने सहृदयता का परिचय देते हुए पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए 1 लाख 786 रुपए का चेक भी शोभायात्रा में आए हुए रायपुर के पदाधिकारियों को सौंपा। जिसका सिख समाज ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान हज कमेटी के पूर्व सदस्य सलीम खान, मोहम्मद जमील खान हाजी इकबाल मेनन, सलीम मौलाना, हाजी इरफान खान, शादाब जलियांवाला, मेमन जमात के अध्यक्ष कादर मेमन इदरीश कुरेशी, साकिर खान, मैनुद्दीन मोहम्मद शब्बीर भाटी सहितबड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के नागरिक गण उपस्थित थे।


