बलौदा बाजार

पेंशनर्स एसो.ने नपाध्यक्ष का किया सम्मान
13-Oct-2025 8:25 PM
पेंशनर्स एसो.ने नपाध्यक्ष का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर। स्थानीय सर्किट हाउस में विशेष मासिक बैठक आयोजित कर पेंशनर्स एसोसिएशन ने नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

शरद पूर्णिमा मिलन के अवसर पर आयोजित यह मासिक बैठक सर्किट हाउस में रखी गई थी। इस अवसर पर पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक जैन ने पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए अपने उदबोधन में कहा कि शासकीय सेवा का आप सभी को दीर्घ अनुभव है। इसका लाभ नगर एवं समाज को भी मिलना चाहिए। अभी के समय में युवा वर्ग में नशे की आदत बहुत बढ़ गई है,सार्वजनिक जगहों पर खुले में जहाँ लोगों का आवागमन रहता है उन स्थानों पर पाउच, डिस्पोज़ल, बॉटल पड़ी रहती हैं। प्रदूषण के खिलाफ व पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करना है, व नगर को साफ एवं स्वच्छ व सुन्दर बनाना है इसके लिए आप सभी का सहयोग एवं मार्गदशर्न बेहद आवश्यक है। श्री जैन ने कहा कि मंै ऐसा कार्य करना चाहता हूँ जिससे लोग कार्य के साथ साथ मुझे व मेरी परिषद के सदस्यों याद रखें, नगर बलौदाबाजार का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है।

मुख्य अतिथि अशोक जैन का पेंशनर्स एसोसिएशन छ.ग. के महामंत्री डी. पी. जैन ने शाल व श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया गया।

सभा को जिलाध्यक्ष एस. एम. पाध्ये, कार्यकारी अध्यक्ष के. एल. महिलांगे व तहसील इकाई के अध्यक्ष एस. डी. पड़वार ने भी सम्बोधित किया. एस. एम. पाध्ये ने संघ कि ओर से कुछ मांगे रखीं जिसे मुख्य अतिथि ने तत्काल पूर्ण करने की घोषणा करते हुए सहमति प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट