बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर। अल्ट्राटेक रावन सीमेंट संयंत्र सीएसआर द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान सीएसआर के कार्यक्षेत्र के विभिन्न ग्रामों रावन, गूमा, सरसेनी एवं चुचरुंगपुर में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन कार्यक्रम तथा सामुदायिक सहभागिता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को सेवा ही संगठन के भाव के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों, महिला स्व-सहायता समूहों, स्वछता समिति, प्रशिक्षुओं एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय, तथा टीम के द्वारिका वर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, ताराचंद वर्मा, रमा वर्मा, टोपेश्वर मानिकपुरी, सुनिता निषाद एवं साहिल बंदे का सराहनीय योगदान रहा।


