बलौदा बाजार

बारनवापारा अभयारण्य में पांच दिनी इको-टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण
13-Oct-2025 3:40 PM
बारनवापारा अभयारण्य में पांच दिनी इको-टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर। वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य में 7 से 11 अक्टूबर तक पाँच दिवसीय इको-टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में स्थानीय युवाओं एवं गाइड्स को वन्यजीव पर्यटन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संरक्षण की गहन जानकारी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण का संचालन द नेचरलिस्ट स्कूल के प्रशिक्षक दल प्रकृति सुब्रमण्यम, अनिकेतन चंद्रेगैड़ा एवं चंद्रशेखर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया गया जिसमें स्थानीय पक्षियों, कीटों, सरीसृपों, स्तनधारियों एवं पादप प्रजातियों की पहचान, उनके पारिस्थितिक महत्व, व्यवहारिक संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास तथा गाइडिंग तकनीकों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। पांचवें दिवस पर अभयारण्य क्षेत्र में फील्ड भ्रमण एवं पादप प्रजातियों की पहचान पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को इको-टूरिज्म गाइड प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधीक्षक बारनवापारा अभयारण्य कृषानू चन्द्राकार, परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सुश्री कविता ठाकुर एवं विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट