बलौदा बाजार
डिप्टी सीएम ने सात करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण - भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भाटापारा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में लगभग सात करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने भाटापारा में नालंदा परिसर निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा दो तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतु डीएमएफ मद से 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 20 महीनों में प्रदेश में कई योजनाएं लागू की गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख परिवारों को स्वीकृति, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को डीबीटी, किसानों को धान बोनस और 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी जैसे कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शहर को स्वच्छ और सुविधायुक्त बनाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ जनता की सहभागिता आवश्यक है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा किया है। प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में 3.98 करोड़ रुपये की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण, 29.30 लाख रुपये से लोकोत्सव मैदान में दुकान निर्माण, 9.53 लाख रुपये से मोती गार्डन में दुकान निर्माण, 20.86 लाख रुपये से एसएलआरएम सेंटर में शेड निर्माण सहित कई कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इसके अलावा 30 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर निर्माण, नगरपालिका कार्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, फिल्टर प्लांट में शेड निर्माण, सार्वजनिक शौचालय मरम्मत और अन्य कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबडिय़ा, जिला अध्यक्ष आनंद यादव सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।


