बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अक्टूबर। सितंबर और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में हुई वर्षा से बलौदाबाजार जिले के जलाशयों में जल स्तर बढ़ा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जिले के कुल 36 जलाशयों में से 12 जलाशयों में 80 प्रतिशत से अधिक पानी भर गया है।
अगस्त तक वर्षा सामान्य से कम होने के कारण जल स्तर घटा हुआ था। किंतु सितंबर के अंतिम दो सप्ताह और अक्टूबर के प्रारंभ में हुई बारिश से जलाशयों की स्थिति में सुधार आया है।
जल संसाधन विभाग के आँकड़े
जिले के 36 जलाशयों में औसतन 68 फीसदी जल भराव दर्ज।
* इनमें से 4 जलाशय पूरी तरह भर गए हैं।
* 16 जलाशयों में 50 फीसदी से अधिक जल भराव है।
पूर्ण क्षमता तक भरे जलाशय
अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक बलौदाबाजार जलाशय, बालसमुद जलाशय, कुकदा जलाशय और खैर जलाशय में 100 फीसदी जल भराव दर्ज किया गया है।
किसानों को राहत
वर्षा में सुधार से धान की लेट वैरायटी की फसल को लाभ मिलने की संभावना है। अगस्त माह में जल संकट को देखते हुए किसानों में चिंता थी, जिसे सितंबर की बारिश ने कम किया है।
सिंचाई के लिए गेट खोले गए
जल संसाधन विभाग के अनुसार सिंचाई की मांग को देखते हुए 22 जलाशयों के गेट खोले गए हैं, ताकि खेतों तक पानी पहुँच सके।


