बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 अक्टूबर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला-बलौदाबाजार ने 10 अक्टूबर को नगर पालिका भाटापारा में विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से भेटकर विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु चर्चा कर ज्ञापन सौंपा ।
नगर के प्रवेशद्वार स्थित भामाशाह चौक पर पालिका के व्यवसायिक परिसर में नियम विपरीत प्रीमियम शराब दुकान खोला गया है, जिसे तत्काल बंद किया जाय। नगर पालिका ने उपरोक्त दुकान पट्टे पर इस अनुबंध व शर्तों के साथ दिया है कि उपरोक्त दुकान व परिसर में मांस,मटन, मादक पदार्थ, शराब, गांजा भांग, जुआ-सट्टा आदि का व्यवसाय गतिविधी नहीं किया जावेगा। ऐसा करते पाये जाने पर पट्टा निरस्त कर राशि राजसात की जायेगी। अनुबंध की शर्तों में कंडिका 14 में लिखित रुप से पालिका प्रशासन व पट्टेदार ने ये अनुबंध साइन किया है। इसके बाद भी उपरोक्त दुकान में शराब बेचा जाना नगर पालिका अधिनियम व अनुबंध की शर्तों का खुला उल्लंघन है, जिसे तत्काल बंद करने आदेशित करें ।
करोड़ों रुपए के लागत से नगर पालिका ने 12 वर्ष पूर्व प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण किया है, पर आज तक इस बस स्टैंड को शुरु नहीं किया गया है, जिसकी वजह से नगर को व हजारों यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन का करोड़ों रुपये व्यय से बनी व्यवस्था, दुकान सब देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो रहा है, जिसे शुरु करने का सख्त जरूरत है।
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के दर मे बढ़ोतरी करने व अब तक 400 युनिट खपत पर लागू बिजली बिल हाफ योजना को 100 युनिट करने से आम नागरिकों को भारी बिल दिया जा रहा है जिसे पटा पाने में लोगों को भारी दिक्कत हो रहा है। बिजली बिल हाफ योजना को पहले की तरह जारी रखने व बढ़े दर को वापस लेने का मांग किया गया ।
वर्ष 2021 मे नगर पालिका परिषद ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर जनपद तिराहा का नाम छत्तीसगढ़ महतारी चौक किया गया है, तथा चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा की स्थापना करने का संकल्प पारित किया है पर आज 4 वर्ष बीतने के बाद भी इस संबंध में काम नहीं किया गया है। साथ ही छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना ने महतारी सदन निर्माण के लिये राशि प्रदान करने का आवेदन दिया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत पदु, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यदु, महामंत्री देवप्रसाद वर्मा, शहर महिला अध्यक्ष यामिनी साहू, गोपाल ध्रुव, भगत साहू,योगेश यदु,योगी साहू,सतीष यादव इस अवसर पर उपस्थित रहे।


