बलौदा बाजार
भाटापारा, 12 अक्टूबर। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2025-26 के तहत भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीसी सडक़ों के निर्माण हेतु 46 लाख 80 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी, बोड़तरा, गाड़ाडीह, खोखली, बिटकुली, कोसमंदा, करहीबाजार, दामाखेड़ा और दरचुरा में प्रत्येक स्थान पर 5.20 लाख रुपये की लागत से सडक़ निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भाटापारा क्षेत्र में सुगम आवागमन और अधोसंरचना विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इससे ग्रामीण अंचलों में जनसुविधाओं का विस्तार होगा।
श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिनमें सडक़, बिजली, पानी और अन्य अधोसंरचना से जुड़े कार्य शामिल हैं। कई परियोजनाएँ पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष कार्य प्रगति पर हैं।


