बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला रसौटा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देशन में किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिता जायसवाल ने छात्रों और ग्रामीणों को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के महत्व, संविधान में प्रदत्त मूल अधिकार एवं कर्तव्यों तथा अनुच्छेद 39-ए के तहत नि:शुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण केवल कानूनी मदद ही नहीं बल्कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित दिनचर्या, पढ़ाई और खेलकूद में संतुलन से मानसिक तनाव से बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार की परेशानी की स्थिति में परिजनों और मित्रों से बातचीत करना तनाव कम करने का सबसे सरल उपाय है।
इसके साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में न्यायिक अधिकारियों, पैरालीगल वॉलंटियर्स और स्वयंसेवकों द्वारा भी विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए गए। इनमें छात्रों और ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य, कानूनी सहायता और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ी जानकारियाँ दी गईं।


