बलौदा बाजार

भाभाशाह चौक से अंग्रेजी शराब दुकान तत्काल हटाया जाए- सुशील शर्मा
11-Oct-2025 4:20 PM
भाभाशाह चौक से अंग्रेजी शराब दुकान तत्काल हटाया जाए- सुशील शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 अक्टूबर। पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव,जिला सचिव सचिन शर्मा,युवा कांग्रेस नेता आदिल चनेजा ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर भाटापारा के हृदय स्थल भाभाशाह चौक पर नगर पालिका परिषद कॉम्प्लेक्स के दुकान में संचालित अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान को तत्काल अन्यंत्र हस्तांतरित करने की मांग की।

सुशील शर्मा ने कहा कि छ ग नगर पालिका अधिनियम 1961 एव 1985 के तहत नगर पालिका के द्वारा  आबंटित दुकान में शराब और मांस का विक्रय करना निषेध है किंतु आबकारी विभाग के अधिकारियों ने नियमों के खिलाफ जाकर जन भावनाओं की परवाह न करते हुये अपनी तुगलकी नीति लागू कर अंग्रेजी प्रियम शराब दुकान संचालित कर दिया है। विदित हो कि संचालित शराब दुकान के पास हनुमान मंदिर,साई बाबा मंदिर,आर्यावत स्कूल,गुरुकुल स्कूल,कीटजी स्कूल,मर्रडन स्कूल सहित साहू समाज का छात्रावास संचालित है साथ ही साथ हजारों नागरिकों का लगातार आना जाना लगा रहता है।

कलेक्टर ने जांच कर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है। यदि प्रशासन सात दिवस के अंतर्गत शराब दुकान को नहीं हटाती तो जन आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी ।


अन्य पोस्ट