बलौदा बाजार

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर कई आयोजन
10-Oct-2025 8:22 PM
वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार एवं अधीक्षक बारनवापारा अभयारण्य कृषानू चन्द्राकार के नेतृत्व में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक बलौदाबाजार वनमण्डल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सप्ताह भर के आयोजन का उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और स्थानीय समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।

सप्ताह का शुभारंभ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं सेवा पर्व के अवसर पर तुरतुरिया वाल्मीकि आश्रम परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ किया गया जिसमें स्थानीय ग्रामीणों एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया और सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

3 अक्टूबर को बर्ड एवं बटरफ्लाई वॉक का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों, ग्रामीणों एवं पक्षी विशेषज्ञों को स्थानीय पक्षियों एवं तितलियों की प्रजातियों से परिचित कराया गया। 4 अक्टूबर को बांस शिल्प कार्यशाला का आयोजन कराया गया जिसमें स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं उन्हें व्यवसायिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। 5 अक्टूबर को नेचर वॉक (फ्लोरल स्पीशीज़) के माध्यम से प्रतिभागियों को स्थानीय पुष्पीय विविधता की जानकारी दी गई। 6 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता एवं डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन कराया गया जिसमें वन्यजीवों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

7 अक्टूबर को क्विज़ प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें वन्यजीव संरक्षण, पारिस्थितिकी और अभ्यारण्य के महत्व पर आधारित प्रश्न पूछे गए।सप्ताह का समापन 8 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही विशेष आयोजन के रूप में वन्यजीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें राज्य की विविध वन्यजीव संपदा, पक्षी, सरीसृप, कीट-पतंगों एवं प्राकृतिक दृश्यों की उत्कृष्ट तस्वीरें आमंत्रित की गई थी। जिसमें प्रदेशभर से लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपने कैमरे से कैद किए गए शानदार फोटोग्राफ्स के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।


अन्य पोस्ट