बलौदा बाजार
वोकल फॉर लोकल पर ज़ोर
स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 10 अक्टूबर। जिले में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से लोकल इकॉनमी को बूस्ट करने ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर बुधवार को चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर दीपक सोनी ने चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों,व्यावसायिक संगठनों से इस संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने अपील की है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी लगातार स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रदेश वासियों से आग्रह करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ की हड्डी की भूमिका में हैं उनके सहयोग से जिले में आशातीत परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जि़ले के कुटीर उद्योग, स्व सहायता समूह की महिलाओं और स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाये गए उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना बहुत ज़रूरी है ताकि लोकल इकोनॉमी को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों की मांग बढऩे से जिले की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी साथ ही स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकते हैं जिससे पारंपरिक कला और शिल्प को संरक्षित किया जा सकेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि व्यापारियों और प्रशासन के सहयोग से जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। बैठक में प्रमुख बाजारों में बेहतर पार्किंग व्यवस्था ,शौचालय की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।


