बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 अक्टूबर। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में डकैती की घटना के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी रविशंकर वर्मा, निवासी परशुराम वार्ड भाटापारा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 1 अक्टूबर की सुबह लगभग 5 बजे जिला सहकारी बैंक निपनिया में रात्रि ड्यूटी के बाद अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एसी 7075 से घर लौट रहा था। सूरजपुरा गेट के पास दो मोटरसाइकिलों में आए कुछ लोगों ने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल व 1500 नगद लेकर फरार हो गए।
रिपोर्ट के आधार पर थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 310(2), 126(1), 296, 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और प्रार्थी से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान की। जांच के दौरान एक अपचारी बालक सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों पुनीत ध्रुव (19 वर्ष), ठनेश्वर कुमार साहू (18 वर्ष), युगल कुमार वैष्णव (18 वर्ष),मनोज कुमार साहू (21 वर्ष), प्रेम कुमार वैष्णव (24 वर्ष), सभी निवासी ग्राम दतरेंगा, थाना भाटापारा ग्रामीण व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की है।


