बलौदा बाजार

वाल्मीकि रामायण मानवता, धर्म और आदर्श जीवन का मार्गदर्शन- इन्द्र साव
08-Oct-2025 9:03 PM
वाल्मीकि रामायण मानवता, धर्म और आदर्श जीवन का मार्गदर्शन- इन्द्र साव

शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 अक्टूबर। वाल्मीकि समाज द्वारा आयोजित आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक इंद्र साव ने शामिल होकर सामाजिक जनों को बधाई दी और कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने हमें सिखाया कि मनुष्य का जन्म नहीं बल्कि उसका कर्म उसे महान बनाता है। वाल्मीकि जी की रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवता, धर्म और आदर्श जीवन का मार्गदर्शन है।

विधायक इंद्र साव ने कहा कि प्रथम महाकाव्य रामायण के रचनाकार आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ही थे, जब तक जीवन चलता रहेगा, महर्षि वाल्मीकि का नाम पूरे आदर, सम्मान के साथ लिया जाएगा। श्री साव ने कहा कि एक आवंछित व्यक्ति के कहने पर जब माता सीता को वन में छोड़ा गया तो माता सीता को महर्षि वाल्मीकि ने अपने आश्रम में पनाह दी, जहा उन्होंने लव कुश को वहीं जन्म दिया।

 श्री साव ने आगे कहा कि वाल्मीकि समाज एक मेहनत कश समाज है, अपने कार्यों और दायित्वों के प्रति ईमानदारी पूर्वक यह समाज लगातार देश, प्रदेश और नगर की सेवा करते आ रहा है। आज के इस पावन अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में समानता, शिक्षा और सद्भावना का प्रचार करें । गरीबों, दलितों, वंचितों और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करें ।

विदित हो कि शरद पूर्णिमा की तिथि पर वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। जयंती के एक दिन पूर्व सामाजिक जनों ने राम जानकी मंदिर से शोभायात्रा निकाली। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाल्मीकि नगर में जाकर सम्पन्न हुई।

शोभा यात्रा में विधायक इंद्र साव के शामिल होने पर समाज के लोगों ने हर्ष जताते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर नितिन डागोर संदीप डागोर शक्ति वार्ड पार्षद प्रत्येश राठौर  गोविंदा चौहान, शंकर लाल झंझोठे परदेशी चौहान , अनूप डागोर ,सरजू थनेश्वर , शिवा चौहान ,डोमन राठौर ,सुमीत गुजरतिया ,राजहंस गुजरतिया ,सुरेंद्र डागोर ,जितेन्द्र डागोर ,श्यामू चौहान  कमलेश राठौर ,कमल राठौर ,राजा चौहान ,समीर चौहान ,संजय चौहान  सहित समाज के बड़े बुजुर्ग,महिलाएं ,बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट