बलौदा बाजार

नशे से दूर रहने के साथ ही नशा मुक्त होने पर समाज आगे बढ़ेगा व सामाजिक सुधार भी आएगा-अशोक जैन
08-Oct-2025 4:22 PM
नशे से दूर रहने के साथ ही नशा मुक्त होने पर समाज आगे बढ़ेगा व सामाजिक सुधार भी आएगा-अशोक जैन

नशा मुक्ति को लेकर जेल में कैदियों के लिए प्रेरित कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  8 अक्टूबर। स्थानीय उप जेल में जेल प्रशासन विभाग के द्वारा नशा मुक्ति पर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा सभा हाल में बंदीयों को संबोधित करते हुए नशा के दुष्प्रभाव व इससे होने वाले नुकसान के संबंध विचार व्यक्त किया गया।

 

सर्व प्रथम उप-जेल में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन का जेलर अभिषेक कुमार मिश्रा के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया गया,व कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडी सचिव एवम भा.ज.पा. नेता योगेश अग्रवाल का भी स्वागत किया गया।

 नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने जेल में आयोजित नशा मुक्ति के संबंध में कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में व समाज में नशा का बहुत दुष्प्रभाव देखने को मिलता है, आप सभी के समक्ष नशे के पश्चात किया गया अपराध के कारण ही जो सजा आपको मिली है उसके कारण आप व आपका पूरा परिवार प्रभावित होता है, आज का युवा नशे के जाल में फंसा हुआ है, अलग-अलग प्रकार के नशा करने की आदत से आज की पूरी जनरेशन लगातार नशे में लिप्त होती जा रही है, जिसके कारण युवा वर्ग अपराध की ओर बढ़ते जा रहा है, नशा के लिए शराब और सिगरेट के अलावा अलग-अलग माध्यमों से सस्ते नशा के लोग आदि होते जा रहे हैं, आज आप सभी को सुधार की दिशा में आगे बढऩा है, साथ ही अपने साथ अपने दोस्त सगे संबंधी को भी इससे दूर रखने का प्रयास करना है,आप जब भी यहां से बाहर निकलोगे तो नशे से अपने आप को मुक्त रखें तभी आपके समाज समुदाय और परिवार की प्रगति हो सकेगी।

कार्यक्रम के दौरान कृषि उपज मंडी के पूर्व सचिव भाजपा नेता योगेश अग्रवाल व गुरुदत्त तिवारी उपस्थित थे इस दौरान योगेश अग्रवाल के द्वारा भी नशा मुक्ति के संबंध में कैदियों के समक्ष अपने विचार रखे गए, नशापन से दूर रहने की बात कही गई व नशा से आप स्वयं के साथ परिवार को भी कष्ट देते हैं, इसलिए इसे दूर रहने की बात कही गई।

 नशा मुक्ति कार्यक्रम में उद्बोधन पश्चात जेलर अभिषेक कुमार मिश्रा ने नशा मुक्त समाज की स्थापना के साथ ही युवा पीढ़ी के सुधरने पर अपराधीक घटनाएं कम होने की बात कहते हुए घर परिवार में अपने बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिससे वे नशे के गन्दी आदतों से बच सकें व शिक्षा पर ध्यान दें यही बेहतर होगा।

 कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अतिथि गणों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जेल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जेल परिसर में जेल पुलिस स्टाफ एवं अन्य अधिकारी व जेल कर्मचारी गण व बंदी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट