बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर। पलारी विकासखंड के ग्राम सीतापार स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गई है। विद्यालय वर्तमान में केवल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। दो माह से एक शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थ हैं। जानकारी के अनुसार, एक शिक्षक पिछले दो माह से बिना अनुमति अनुपस्थित है। संकुल समन्वयक द्वारा इस संबंध में कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी गई, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग द्वारा संबंधित शिक्षक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है, परंतु उसके अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस की प्राप्ति नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि अनुपस्थित रहने के बावजूद शिक्षक का वेतन जारी हो रहा है। उनका कहना है कि यह लापरवाही प्रशासनिक स्तर पर अनदेखी का संकेत है। गांव के कुछ लोगों ने यह भी बताया कि संबंधित शिक्षक के आचरण को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं। दो माह से उसकी अनुपस्थिति के कारण बच्चों की नियमित पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे विद्यालय में तालाबंदी करेंगे।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय में तीन शिक्षकों की स्वीकृत पदस्थापना है। इनमें से प्रधान पाठक विभागीय रूप से बी.एड. परीक्षा के लिए कार्यमुक्त हैं, एक शिक्षक अनुपस्थित है, और पूरा विद्यालय अब केवल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। पाँच कक्षाओं की पढ़ाई एक ही शिक्षक द्वारा कराई जा रही है।
भवन की स्थिति भी चिंताजनक
विद्यालय भवन की मरम्मत की आवश्यकता है। छत से पानी टपकने और दीवारों में दरारें आने के कारण बच्चों को एक पुराने कमरे में पढ़ाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन की स्थिति सुधारने की जरूरत है, अन्यथा दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की प्रतीक्षा
संकुल समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी जा चुकी है। इसके बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजग़ी है। उनका कहना है कि यदि विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन करेंगे।


