बलौदा बाजार

पेड़ से लटका मिला युवक का शव
07-Oct-2025 4:47 PM
पेड़ से लटका मिला युवक का शव

 

बलौदाबाजार, 7 अक्टूबर। ग्राम डमरू में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहरी इलाके में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। शव कुछ दिन पुराना और सडऩ की अवस्था में था। पुलिस ने शव के कपड़ों और हुलिए के आधार पर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसके बाद उसकी पहचान प्रकाश कुमार बंछोर (19 वर्ष) पिता चंदन कुमार, निवासी ग्राम डमरू के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि प्रकाश 1 अक्टूबर से घर से बिना बताए कहीं चला गया था। जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन के बाद 4 अक्टूबर को थाना सिटी कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। 
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारण पंचनामा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

 

 


अन्य पोस्ट