बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अक्टूबर। आदर्श रामलीला नाटक मंडली के नौंवे दिवस पर रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, की शानदार लीला दिखाई दी। दर्शकों की भीड़ लीला देखने उमड़ी।
लक्ष्मण शक्ति एवं कुंभकरण-लक्ष्मण युद्ध में शानदार ग्राफिक्स के माध्यम से दृश्य दर्शाया गया । हनुमान के रूप में नजर आए लव शर्मा, मेघनाथ की भूमिका निभाई जगदीश वैष्णव ने, वहीं कुंभकरण की भूमिका अभी अग्रवाल ने निभाई, रावण के रूप में नजर आए श्याम माल एवं सभी कलाकारों ने बेहतर प्रदर्शन कर शानदार रामलीला की प्रस्तुति दी।
106 वें वर्ष की शानदार लीला के बचे मात्र तीन दिन, जिसमे रावण वध की लीला के साथ पूरे दिनों के रामलीलाओं का मंचन संछिप्त में दशहरा मैदान रावण भाठा में दिखाया जाएगा। शाम 4 से 2 अक्टूबर को । आदर्श रामलीला नाटक मंडली के 106 वर्ष के नौंवे दिवस मंचन में भगवान की आरती में सिंधी समाज, सदर बाजार व्यापारी संघ ने पूजा अर्चना की । इन्दर थारानी, राकेश ईदवानी, अखिलेश जिंदाणि ने संबोधन में रामलीला के बाल कलाकारों की सराहना की, एवं पालको को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं रामलीला को भाटापारा का धार्मिक गौरव बताया, एवम अपने बचपन के दिनों की रामलीला को याद किया ।
आरती कार्यक्रम में संरक्षक अनिल चांडक, सत्यनारायण जोशी, संतोष अग्रवाल, सिंधी समाज के राजेश छाबडिय़ा, सुदामा मंधान, अमर छाबडिय़ा, वेद प्रकाश थाराणी, महेश मंधान, सदर बाजार व्यापारिक संघ से तेज प्रकाश जैन, प्रदीप टाटिया, पंकज गुप्ता, गज्जू जाधव, शिवकुमार दम्मानी, वल्लभ लाहोटी, अमित जैन, भूपेंद्र सोनी एवँ सीताराम जी पटाक उपस्थित थे। सदर बाजार व्यापारी संघ के द्वारा आदर्श रामलीला नाटक मंडली के मंच पर काम करने वालो कलाकारों को सम्मानित करते हुए उपहार प्रदान किया ।


