बलौदा बाजार

प्रेस क्लब का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
29-Sep-2025 2:32 PM
प्रेस क्लब का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

भाटापारा , 29 सितंबर।  प्रेस क्लब भाटापारा द्वारा 27 सितंबर को एक ब्लड चेकअप एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्लब के सभी सदस्यों ने अपने ब्लड प्रेशर, शुगर, लीवर प्रोफाइल एवं वजन की जांच करवाई। कार्यक्रम का संचालन नगर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. विकास आडिल एवं उनकी विशेषज्ञ टीम के सौजन्य से किया गया। डॉ. आडिल ने मौके पर उपस्थित पत्रकारों को उनके स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं जागरूकता भी प्रदान की। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पहली बार किया गया है, जिसे नगरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सराहा जा रहा है।

   कार्यक्रम की सफलता में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजकुमार मल, सचिव विनोद शर्मा सहित सभी पत्रकारों का सक्रिय सहयोग उल्लेखनीय रहा।

     यह आयोजन पत्रकारों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है।

 भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट