बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 सितंबर। सर्व ब्राह्मण समाज महिला विंग द्वारा दो दिवसीय गरबे का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बालिकाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया गया।
माता के नौ रूपों का श्रृंगार कर बच्चियों ने सभी का मन मोह लिया। गरबे का प्रारंभ माता रानी के नौ रूपों का पूजन कर आरंभ किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबा में अलग-अलग थीम एवं अलग-अलग ड्रेस सजा जिसमें छत्तीसगढ़ी, बंगाली, राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, मराठी हर वर्ग जाति के भारत की हर जाति धर्म की लोगों के द्वारा अपनी अपनी वेशभूषा पहन कर माता रानी का गरबा किया। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया एवं आकर्षण का केंद्र रहे तथा अनेकता में एकता का संदेश दिया गया।
इस गरबे में केवल महिलाओं एवं बच्चियों को ही प्रवेश दिया गया थ।
जिसमें उन्हें भय एवं संकोच न रहे। उन्होंने खुलकर गरबे में भाग लिया एवं अपने आप को सुरक्षित महसूस किया।
गरबे में महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय बेस्ट गेट अप एवं ऑलराउंडर का पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष बालिकाओं में 10 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान नित्या ठाकरे द्वितीय स्थान अर्चिता मिश्रा एवं तृतीय स्थान अलभ्यद्य वर्मा एवं पूर्वी साहू ने प्राप्त किया। ऑलराउंडर का पुरस्कार वामिका शुक्ला द्वारा जीता गया। जबकि 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान अक्षरा जैन द्वितीय स्थान संदली अग्रवाल तृतीय स्थान समिधा अग्रवाल बेस्ट गेट अप कृति साहू एवं और ऑलराउंडर का पुरस्कार सिद्धि साहू एवं उमंगी वर्मा द्वारा जीता गया जबकि महिलाओं में प्रथम स्थान हरमन चावला एवं पायल विश्नोई द्वितीय स्थान स्वाति पांडे एवं आरती केसरवानी तृतीय पुरस्कार कुसुम साहू के द्वारा प्राप्त किया गया जबकि बेस्ट गेटअप के लिए पूनम बाजपेई एवं सुष्मिता शुक्ला को चुना गया। ऑलराउंडर का खिताब नेहा बाजपेई ने अपने नाम किया।
दूसरे दिन का गरबा थीम बेस्ड था जिसमें महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया बालिकाओं में साउथ इंडियन ग्रुप फर्स्ट सेकंड पंजाबी ग्रुप एवं छत्तीसगढ़ी ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। जबकि मराठी ग्रुप ने ऑलराउंडर का खिताब अपने नाम किया। इस प्रकार महिलाओं में छत्तीसगढ़ी ग्रुप फर्स्ट बंगाली ग्रुप सेकेंड एवं संबलपुरी ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा जबकि राजस्थानी ग्रुप ने ऑलराउंडर खिताब अपने नाम किया है।


