बलौदा बाजार

पालिकाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को चश्मा का किया वितरण
27-Sep-2025 4:23 PM
 पालिकाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को चश्मा का किया वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 सितंबर। स्थानीय चक्रपाणि शुक्ला शासकीय हाई स्कूल में अध्यनरत स्कूली बच्चों को अल्प दृष्टि दोष की समस्या होने परीक्षण उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा चश्मा का वितरण किया गया। स्कूल के सभा अध्यक्ष में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उन बच्चों का चेकअप कराया गया जिन्हें हल्का सर में दर्द अथवा धुंधला या दूर पास का नहीं दिखता है, उन बच्चों को चश्में का वितरण कराया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने बच्चों को चश्मा वितरित करते हुए कहा कि छात्र जीवन सबसे अच्छा व तनाव रहीत जीवन होता है, यह आयु खूब पढऩे और भरपूर खेलने वाली उम्र होती है, पर सभी को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है, और शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे से पढ़ाई करना है।

इस दौरान लगभग 50 बच्चों को चश्मा का वितरण किया गया। नगर पालिका के उपाध्यक्ष जितेंद्र महले ने भी स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी व चश्मा वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडी सचिव एवम भा.ज.पा. नेता योगेश अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य जयनारायण केशरवानी व शाला की प्राचार्य  वंदिनी मेम के द्वारा भी चश्मा वितरण किया गया, आयोजित कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा विभाग के स्टाफ व स्कूल के अध्यापक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट