बलौदा बाजार

नारायणी नवलधाम में 3 दिनी रास गरबा 28 से
27-Sep-2025 3:47 PM
नारायणी नवलधाम में 3 दिनी रास गरबा 28 से

भाटापारा, 27 सितंबर। नगर के लिंक रोड स्थित श्री नारायणी नवल धाम में 3 दिवसीय रास गरबा का आयोजन 28 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिए एंट्री पास का वितरण एंट्री शुल्क के साथ चालू कर दिया गया है । नारायणी नवल धाम में होने वाले इस पारिवारिक रास गरबा के कार्यक्रम को लेकर सभी नागरिकों  में अच्छा खासा उत्साह बना हुआ है। इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर डी जे सियलो, फास्ट फूड, सेल्फी बूथ की व्यवस्था के साथ साथ लकी ड्रा भी निकाला जाएगा। इसके अलावा इस रास गरबा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए लगभग 12 केटेगरी के अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।  

29 सितंबर को गरबा ग्रुप डांस का कम्पटीशन भी रखा गया है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित कराना अनिवार्य है।

आयोजक मंडल में शामिल सदस्यों ने बताया कि इन 3 दिनों के इस आयोजन के लिए तीनों दिन अलग-अलग थीम पर  कार्यक्रम होगा।जिनमें पहले दिन 28 सितंबर को स्टेट वाइस अटायर, 29 को ट्रेडिशनल गरबा और 30 को रेड या यलो अटायर थीम पर होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि चूंकि लिमिटेड संख्या में ही एंट्री पास की व्यवस्था की गई है और पहले आओ पहले पाओ के तहत एंट्री पास रेलवे अंडर ब्रिज भृगु अस्पताल के बाजू स्थित फर्स्टक्री स्कूल, कासा कैफे,स्ट्रांग आर्म फिटनेस और रितु फ्लेक्स में मिलने चालू हो गया है। नगर में पहली बार सुरक्षा को ध्यान में रख कर इस तरह का भव्य गरबा आयोजन करवाया जा रहा है, जहाँ गरबा के साथ कार्निवल का मजा फ्रूड जोन में लगे स्टॉल्स से उठा सकते है।

 


अन्य पोस्ट