बलौदा बाजार
भाटापारा, 24 सितंबर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजना सरस्वती साइकिल योजना कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाटापारा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गोढ़ी (टी) में पढऩे वाले नवीं कक्षा की छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा द्वारा किया गया, साथ ही विद्यालय परिसर में बनने वाले अतरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया गया।
इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने उपस्थित छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए नवरात्र पर्व की बधाई दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास की गंगा सदैव बह रही है. लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम भाजपा की सरकार द्वारा ही किया गया है। साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढऩे वाले छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी।
बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे।
शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शासन आपकी हर जरुरत के हिसाब से अपनी सोच बना कर काम कर रही है, हमारी सरकार चाहती है कि बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े..विद्यार्थीओं को मन में एक दृढ़ संकल्प लेकर पढाई करना चाहिये की उन्हें भविष्य में कुछ ऐसा काम करना है जिससे उनका और उनके माता -पिता, परिवार का नाम रोशन हो।
उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु, सरपंच प्रतिनिधि गजानंद मरावी, दिनेश साहू, पवन साहू, भरत साहू, युगल साहू, विद्यालय के प्राचार्य विपिन दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं शाला परिवार के लोग उपस्थित थे।


