बलौदा बाजार

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने आवासीय परिसर का गंदा पानी बह रहा सडक़ों पर
24-Sep-2025 3:31 PM
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने आवासीय परिसर का गंदा पानी बह रहा सडक़ों पर

स्थानीय लोग परेशान,संक्रमण का है खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 सितंबर। गौरव पथ स्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बने आवासीय परिसर का सीवरेज सिस्टम का गंदा पानी गौरव पथ पर बह रहा है, जिससे सडक़ों पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही आस पास रह रहे नगरवासी बदबू से परेशान हंै। गंदगी की वजह से संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है। शहर में स्वच्छता व्यवस्था चिंताजनक हो गई है। पालिका सफाई के नाम पर लाखों खर्च करती है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के आवासीय परिसर से निकलने वाला गंदा पानी नगर की स्वच्छता में ग्रहण लगा रहा है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार पालिका से की है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

 

उचित सीवरेज सिस्टम नहीं बनाया

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए निर्माण किए गए आवासीय परिसर का ठेकेदार ने सीवरेज सिस्टम के लिए उचित व्यवस्था नहीं की, जिसका नतीजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। इसके साथ ही गौरव पथ के दोनों ओर बनी नालियां जाम हो चुकी है इस वजह से पानी नाली में बहाना छोड़ सडक़ों बहने लगी है। यह समस्या बरसात के दिनों में और भी विकराल हो जाती है।

संक्रमण का बना है डर

आवासीय परिसर सीवरेज का आधा पानी ठहरा हुआ है तो वही आधा पानी सडक़ो में बह रहा है। ठहरे हुए गंदे पानी से मच्छर और जीवाणु पनप रहे हैं। इससे डेंगू, मलेरिया, हैजा और त्वचा रोग का खतरा बढ़ रहा है। गौरव पथ पर बहता गंदा पानी दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है। स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है। कई लोग फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने समस्या का शीघ्र समाधान कर उचित व्यवस्था करने की शासन से गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट