बलौदा बाजार

8 साल से स्वच्छाग्रही महिला समूह को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि
23-Sep-2025 7:12 PM
8 साल से स्वच्छाग्रही महिला समूह को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि

कलेक्टर से की राशि देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 सितंबर। ग्राम को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वच्छाग्राही महिला समूहों को इन दिनों काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। यह मामला बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दशरमा की भारत माता वाहिनी स्वच्छाग्रही महिला समूह का है।

स्वच्छाग्रही महिला समूह द्वारा 2017 में ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत गांव में स्वच्छता की अलख जगाने एवं गांव को स्वच्छ सुंदर साफ बनाने का बीड़ा उठाने के लिए समूह की गठन हुआ था, किंतु आज तक तक इन महिला समूह को किसी प्रकार की सहयोगात्मक राशि नहीं मिली है। जिस कारण से इन लोग हताश एवं निराशा है।

 मिली जानकारी अनुसार हर ग्राम पंचायत में स्वच्छाग्राही महिला समूह को अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत सभी घरों एवं दुकानों से एक निश्चित राशि तय कर स्वच्छता शुल्क के रूप में लेना है। अथवा पंचायत द्वारा उन्हें हर महीने प्रोत्साहन के तौर पर 1500 से 3000 तक प्रोत्साहित करने दिया जा सकता है।

स्वच्छाग्रही महिला समूह द्वारा विगत 8 वर्षों से उन्हें किसी प्रकार की सहयोग राशि नहीं मिलने से हताश एवं निराश होकर 16 सितंबर को कलेक्टर जनदर्शन में अपनी दुख पीड़ा बताते हुए स्वच्छाग्राही को जल्द राशि जारी करने की मांग पत्र भारत माता वाहिनी स्वच्छाग्रही महिला समूह द्वारा अपनी सभी सदस्यों के साथ जाकर आवेदन सौपे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद इन स्वच्छाग्रही महिला समूहों को कब तक उनके हक अधिकार की राशि प्राप्त होती है।


अन्य पोस्ट