बलौदा बाजार

सेवा पखवाड़ा पर प्रबुद्धजन सम्मेलन
22-Sep-2025 6:52 PM
सेवा पखवाड़ा पर प्रबुद्धजन सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 सितंबर। भाजपा जिला बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा रविवार को भाटापारा में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, एवं वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए जिनका सॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।

विधायक अनुज शर्मा ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के उन स्तंभों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने का एक मंच है, जिन पर हमारे समाज की नींव टिकी है।

  अनुज शर्मा ने कहा- आज हमारे बीच वकील, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और अन्य सम्मानित प्रबुद्धजन उपस्थित हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय विषय है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज के इन बुद्धिजीवियों की भागीदारी से ही हम एक सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान समाज के हर वर्ग को जोडऩे का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा का संकल्प है।

कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सेवा ही संगठन के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। हमारे कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिविरों, स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने में जुटे हैं।

शिवरतन शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आगे आएं और देश तथा समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। शिवरतन शर्मा ने कहा, आपका अनुभव और ज्ञान हमारे लिए अमूल्य है। हम चाहते हैं कि आप हमारे साथ मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और सभी का जीवन खुशहाल हो।

कार्यक्रम के जिला प्रभारी अजय राव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से यह सम्मेलन सफल हुआ। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, ताकि समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ निरंतर संवाद बना रहे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा डॉ सनम जंगाड़े, जिलाध्यक्ष आनंद यादव, राकेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, कृष्णा अवस्थी, विजय यादव, सुनील यदु, केजूराम बघेल, नंदकिशोर अग्रवाल, आशीष जायसवाल, योगेश अनंत, इन्दर चंद थारानी, रंजीत दवानी, कैलाश अग्रवाल, पोहा, दाल, राईस मिल एसोसिएसन के पदाधिकारियों, सहित सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पदाधिकारी कार्यकर्त्तागण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट