बलौदा बाजार
भाटापारा, 22 सितंबर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बिजली बिल के नाम पर जनता को लूटने, अघोषित बिजली कटौती व लो- वोल्टेज की समस्याओं को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में मंगलवार को एक दिवसीय धरना- विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
सरप्लस बिजली वाला राज्य होने के बाद भी रोज अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज के समस्या सभी जगह लगातार बना है। इस बेचैनी व उमस भरी गर्मी मे बिजली के दिक्कतो से आमजन परेशान है , लो - वोल्टेज से किसानो के सिंचाई पंप नही चल पा रहे , जिससे खेती चौपट होने का खतरा है। इस आंदोलन के तहत 23 सितंबर को सुबह 11 बजे शहर के प्रमुख चौक में एकत्र होकर , रैली के रूप में तय धरना स्थल पर जाकर प्रदर्शन करेगी। सभा पश्चात राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । बलौदाबाजार जिला मे सुबह 11 बजे अम्बेडकर चौक मे एकत्र होकर रैली की शक्ल मे गार्डन चौक जाकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, तत्पश्चात 4 बजे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जाना है । जिला अध्यक्ष सुरेश यदु ने पार्टी के सभी लोगो के साथ आम जनता से इस आन्दोलन सहभागिता की अपील की है।


