बलौदा बाजार

आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा में स्वास्थ्य शिविर
22-Sep-2025 3:27 PM
आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा  में स्वास्थ्य शिविर

महिलाओं एवं किशोरियों का नेत्र परीक्षण,  बांटे नि:शुल्क चश्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 सितम्बर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा एवं नुवोको सीमेंट संयंत्र के सयुंक्त तत्वावधान में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मितानिन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ, ग्राम की महिलाओं, किशोरी बालिकाओं का स्वाथ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जिसमें नेत्र दोष से पीडि़त महिलाओं एवं किशोरियों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया। साथ ही उनकी सिकलिंग एवं हीमोग्लोबिन इत्यादि की जांच भी की गई। इस दौरान ज्ञानवर्धन के लिए माहवारी स्वच्छता, एनीमिया, मानसिक रोग, नशा इत्यादि से दूरी जैसे विषयों पर स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। ग्राम की उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मितानिनों एवं वालेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही माहवारी स्वछता जागरूकता हेतु टोकन स्वरूप सभी महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण करते हुए ग्राम में जागरूकता हेतु रैली निकाली गई।सभी को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की शपथ दिलाई गई ताकि की शासन की मंशानुरूप एक स्वस्थ नारी एक सशक्त परिवार और समाज को गढ़ सके।

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ.राजेश अवस्थी,बीएमओ डॉ. नवदीप बांधे, डीपीएम सृष्टि मिश्रा,नुवोको सीमेंट संयंत्रके यूनिट हेड रविश, सीएसआर हेड चंद्रशेखर उपध्ये सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिसदा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट