बलौदा बाजार

प्रधान पाठक ने किया शारीरिक शोषण, शिक्षिका ने मामले को दबाया, दोनों निलंबित, गांव में आक्रोश
22-Sep-2025 3:26 PM
प्रधान पाठक ने किया शारीरिक शोषण, शिक्षिका ने मामले को दबाया, दोनों निलंबित, गांव में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 22 सितंबर। सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता में दो छात्राओं के शारीरिक शोषण के मामले में प्रभारी प्रधान पाठक देवलाल साहू और स्कूल की एक शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस घटना ने गांव में जबर्दस्त आक्रोश पैदा कर दिया है।

आरोप है कि देवलाल साहू ने 19 सितंबर को कक्षा 8वीं की एक छात्रा को प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने एक मकान में ले जाकर शारीरिक शोषण किया। इसी तरह 30 अगस्त को भी एक अन्य छात्रा के साथ ऐसी घटना हुई थी।

घटना की जानकारी शिक्षिका हेमा देवांगन को थी, लेकिन उन्होंने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी।

जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के प्रतिवेदन के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

स्कूल और गांव में इस घटना को लेकर भारी विरोध और आक्रोश व्याप्त है।


अन्य पोस्ट