बलौदा बाजार

सेवा पखवाड़ा : बरपानी में पौधरोपण व स्वच्छता अभियान
22-Sep-2025 3:13 PM
सेवा पखवाड़ा : बरपानी  में पौधरोपण व स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 सितंबर। वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशीलर के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपानी में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों में पर्यावरणीय चेतना का विकास करना और वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर सरपंच एवं अन्य अतिथियों की  उपस्थिति में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को सेवा पखवाड़ा की महत्ता से अवगत कराते हुए वृक्षों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला और रंगोली के माध्यम से अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी रुपेश्वरी दीवान, प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी डब्बू साहू, उपवन क्षेत्रपाल  बाबूलाल साहू सहित विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र- छात्राएं  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट