बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 सितम्बर। राज्य रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नशामुक्ति अभियान एवं नई दिशा अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले दुष्प्रभाव को परिलक्षित किया गया एवं नशामुक्ति शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में रंगोली, भाषण एवं नुक्कड़-नाटक में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में सीएसपी लेखाम सिंह एवं एयरटेल पेमेंट बैंक के शलभ पाण्डेय ने साइबर क्राइम एवं साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान दिये।
काउंसलर नशामुक्ति केन्द्र बलौदाबाजार नितिन सिंह तथा पियर एजुकेटर विजय भोयर ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों एवं नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से नशे की लत छुड़ाने के बारे में जानकारी दी। आरिफ खान डायरेक्टर वेदास इंस्टीट्यूट रायपुर भिलाई के द्वारा गाइडेन्स काउंसलिंग पर सत्र लिया गया। कार्यक्रम में उप संचालक सिनीवाली गोयल एवं विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


