बलौदा बाजार

जगह-जगह स्वच्छता अभियान, पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम
19-Sep-2025 9:48 PM
जगह-जगह स्वच्छता अभियान, पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री रायपुर सीमेंट प्लांट द्वारा कई  कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर बांगुर पब्लिक स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के यूनिट हेड हुकुमचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान आज जन-जन का आंदोलन बन चुका हैं। उन्होंने बच्चों को अच्छी स्वच्छता आदतों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि नियमित हाथ धोना, दांत साफ करना जैसी आदतें बच्चों को बीमारियों से दूर रखती हैं और स्वस्थ जीवन शैली विकसित करती हैं।

कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार पाठक स्कूल की प्राचार्य देवयानी चटर्जी, श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह एवं वीरेंद्र बघेल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों को फल वितरण किया और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों को समझने और योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

इसी कड़ी में श्री सीमेंट में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण अभियान भी चलाएं कारखाने के स्टोर कार्यालय के सामने विभागाध्यक्षों द्वारा पौधारोपण किया गया। इकाई प्रमुख ने बताया कि इस वर्ष श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से 1700 से अधिक परिवारों को पांच-पांच फलदार पौधे प्रदान किए गए हैं। साथ ही ठेलकी और सैहा गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर 750 पौधे भी लगाए गए।


अन्य पोस्ट