बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 सितम्बर। शासन के निर्दशानुसार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का जिले में बुधवार को शुभारम्भ किया गया। अभियान अंतर्गत पहले दिन जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि जिसमें 2000 से अधिक हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच की गई ।उक्त अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक समस्त अस्पतालों में आयोजित किया जाएगा । इस अभियान के अंतर्गत सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य सेवाएं, स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्य के मानकों को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के अनुसार समस्त अस्पतालों में आयोजन होंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा ने बताया कि आज महिला पुलिस कर्मियों, ं ,महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में की गई।इसके साथ ही आभा आईडी निर्माण ,वय वंदन कार्ड बनाया गया।


