बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन का नि:शुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर
19-Sep-2025 3:08 PM
अल्ट्राटेक रावन का नि:शुल्क नेत्र  जांच व चश्मा वितरण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 सितंबर।  अल्ट्राटेक रावन सी एस आर एवं गणेश विनायक फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर ग्राम पंचायत झीपन में नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का सफल आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर ग्राम झीपन एवं पेंण्ड्री के 144 ग्रामीणों को नेत्र जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया साथ ही साथ 51 ग्रामीणों को नि:शुल्क चश्मा प्रदान किये गये।

इस पहल का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना , दृष्टि समस्याओं का समाधान करना तथा नि शुल्क चश्मा , दवा एवं परामर्श प्रदान करना था।

शिविर में मुफ्त चश्मों के वितरण से उन व्यक्तियों को लाभ हुआ जिनके पास पहले से दृष्टि सुधार की सुविधा नहीं थी। यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और समुदाय को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा था।

इस शिविर में श्री गणेश विनायक फांउडेशन से अरुण सिंह (कार्यक्रम समन्वयक , पुलकित नेत्र विशेषज्ञ , सांघी सर परामर्शदाता , डॉ तुलसीराम भारती , नीरज एवं मोहनीश पटेल विजन तकनीशियन ने चिकित्सीय सेवा प्रदान किये। ग्राम पंचायत झीपन से सरपंच संतोष वर्मा एवं पंचायत के अन्य पदाधिकारीयों की गरीमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना पति तथा सी एस आर टीम से द्वारिका वर्मा , सुरेंन्द्र कुमार यादव ,जानकी यादव , हेमलता ध्रुव , रमा वर्मा , टोपेश्वर मानिकपुरी एवं सुनीता निषाद की भूमिका रही।


अन्य पोस्ट