बलौदा बाजार

झमाझम बारिश, लोगों को राहत
16-Sep-2025 9:59 PM
झमाझम बारिश, लोगों को राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 सितंबर। जिले में आजसुबह से झमाझम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को सप्ताह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी और उमस से होगी जबकि 17 सितंबर से गलत चमक के साथ अच्छी बारिश हो सकती हैं। इससे धान की फसल को नहीं ऊर्जा मिलने की उम्मीद हैं। बारिश की कमी से चिंतित किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद होगी। हालांकि 18 और 19 सितंबर को रुक-रुक कर बारिश हो सकती हैं। उमस भी बनी रहेगी। वहीं 20 सितंबर से मौसम सामान्य होने और आसमान आंशिक रूप से साफ रहने का अनुमान हैं।

 मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब ऊपरी हवा का चक्रवती परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण उड़ीसा में सक्रिय सिस्टम छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रहा हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बलौदाबाजार और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई हैं। लंबे समय से धूप और उमस झेल रहे लोगों को अब राहत मिल सकती हैं।

वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी संजीवनी मिलने की उम्मीद हैं। मौसम विभाग लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।


अन्य पोस्ट