बलौदा बाजार

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने प्रशिक्षण सह कार्यशाला
13-Sep-2025 7:33 PM
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने प्रशिक्षण सह कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 सितम्बर। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित के तत्वाधान में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में जिले के 99 पंजीकृत दुग्ध सहकारी समिति के सदस्य शामिल हुए।

कार्यशाला में पशुधन विकास विभाग से उप संचालक डॉ . नरेन्द्रसिंह एवं डॉ.रुपेश बघेल के द्वारा विभाग में संचालित योजनाओ की संक्षिप्त जानकारी देते हुए सहकारी समिति के सदस्यों को पशुओं में होने वाले बीमारियों जैसे- खुरहा, चपका, ब्रुसेला, एकटगीया, गलघोटू, लम्पी स्किन रोग होने पर पशुओं को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने जानकारी दिया गया। उन्नत नस्ल सूधार हेतु अच्छी नस्ल के देशी गाय, सहवाल एवं जर्सी तथा अन्य उन्नत नस्लों के गाय-भैंस का कृत्रिम गर्भाधान कराने हेतु सदस्यों को प्रोत्साहित किया गया।

कार्यशाला में कृषकों को चारागाह निमार्ण कर नेपियर घास तथा मक्के एवं बाजरे जैसे हरे चारा का पशु आहार में उपयोग करने हेतु जानकारी दी गई। विभाग के द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1962 के माध्यम से मोबाइल वेन की सुविधा उपलब्ध है तथा पशुओ में आपातकालीन स्थिति तथा विभाग योजनाओ की जानकारी प्रदाय की जा रही है। कृषकों को अपने पशुओ को घर में बांध कर रखने, खुला न छोडऩे की अपील की गई।

 उप आयुक्त उमेश कुमार गुप्ता ने सहकारी समितियों की पंजीयन, कार्यप्रणाली, निर्वाचन एवं समिति के सदस्यों आपसी समन्वय से नियमित रूप से समिति सदस्यों की बैठक आयोजित करने, आय-व्यय की जानकारी सभी सदस्यों को साझा करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

 नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ज़ी एन साहू ने सहकारी बैंक के माध्यम से दुग्ध सहकारी समितियों को बैंक की योजनाओ के तहत गो-पालन हेतु अल्पकालीन ऋण 2 लाख तक का 1त्न एवं 3 लाख तक का 3त्न ब्याज दर देने तथा मध्यमकालीन ऋण प्राप्त कर अपने कार्य व्यवसाय मे वृध्दि करने की जानकारी दी।

कार्यशाला में जिला अंतर्गत पंजीकृत दुग्ध समितियों के द्वारा प्रतिदिन समिति सिमगा में 300 लीटर, खिलोरा 100 लीटर, कौवाडीह में 300, ओडान 250 लीटर, चन्दन 150 लीटर, रंगोरा 150 लीटर, पासिद 200 लीटर अकलतरा में 150 लीटर दुग्ध का उत्पादन एवं विक्रय करने की जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट