बलौदा बाजार

एनएच चक्काजाम विवाद: ग्रामीणों ने एसडीओपी व सिपाही पर मारपीट का लगाया आरोप, शिकायत एसपी से
12-Sep-2025 7:08 PM
एनएच चक्काजाम विवाद: ग्रामीणों ने एसडीओपी व सिपाही पर मारपीट का लगाया आरोप, शिकायत एसपी से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 सितंबर। बलौदाबाजार जिले के कोट गांव में खनन गतिविधियों को लेकर उठे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। बीते 10 सितंबर को नेशनल हाईवे 130 बी पर हुए चक्काजाम आंदोलन के दौरान ग्रामीणों ने कसडोल के एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक और एक अन्य पुलिस सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भी सौंपी है और कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से आशु क्रेशर एवं पत्थर खदान को बंद करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि खदान से प्रदूषण और पर्यावरणीय नुकसान बढ़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने 10 सितंबर को हाइवे पर उतरकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे पर दिनभर वाहनों की आवाजाही बाधित रही और हालात तनावपूर्ण बने रहे।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आंदोलनकारी ग्रामीण देर रात तक अपनी मांग पर डटे रहे। अंतत: जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग को निर्देश दिए कि विवादित क्रेशर और खदान को अस्थायी रूप से बंद किया जाए। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ और ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।

 आंदोलन थमने के बाद अचानक विवाद ने नया मोड़ ले लिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि चक्काजाम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक और एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अनुचित थी, बल्कि आंदोलन की गंभीरता को और बढ़ा सकती थी।

शिकायत पहुंची एसपी तक

ग्रामीणों ने इस आरोप की शिकायत लिखित रूप से पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को दी है। अब पूरा मामला जांच के अधीन है।


अन्य पोस्ट