बलौदा बाजार

रामायण ज्ञान परीक्षा पुरस्कार व सम्मान समारोह 14 को
12-Sep-2025 2:40 PM
रामायण ज्ञान परीक्षा पुरस्कार   व सम्मान समारोह 14 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 12 सितंबर। सरयू साहित्य परिषद द्वारा निरंतर विभिन्न आयोजनों अभियानों के माध्यम से समय-समय पर जनचेतना एवं जन आवश्यकता से जुड़े बिन्दुओं पर कार्य गतिविधि जारी है। परिषद द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

विगत सात वर्षों से आयोजित हो रही रामायण ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता इस वर्ष भी विभिन्न वर्गों की उत्साह जनक भागीदारी के साथ संपन्न हुई। दो वर्गों में आयोजित हुई परीक्षा का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह भी  होगा। 14 सितंबर को दोपहर दो बजे स्थानीय नवधा रामायण मंडप में पुरस्कार वितरण के साथ ही विविध सम्मान की कड़ी भी आयोजित की गई है जिसके तहत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार, समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार कई वर्षों तक उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कीर्तिमान सम्मान 8 से 14 वर्ष के परीक्षार्थियों को नौनिहाल सम्मान वरिष्ठ परीक्षार्थियों को प्रेरणा सम्मान प्रमुख कार्यकर्ताओं को आधारशिला सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

ब्राम्हण समाज के समस्त प्रकल्पों की भागीदारी से आयोजित हो रहे पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, अध्यक्षता आचार्य पं झम्मन शास्त्री, विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रमोद शर्मा पूर्व कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। परिषद एवं समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों के वरिष्ठ जनों द्वारा पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की गई है।


अन्य पोस्ट