बलौदा बाजार

एनएचएम कर्मियों ने निकाली सवाल पूछो और अर्थी रैली
11-Sep-2025 6:09 PM
एनएचएम कर्मियों ने निकाली सवाल पूछो और अर्थी रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 सितंबर। जिला बलौदाबाजार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों की हड़ताल 24वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने दो अलग-अलग रैलिया सवाल रैली और संविदा प्रथा की अर्थी रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। सवाल रैली में कर्मचारियों ने नारा दिया- अपने बनाया है तो सवारेंगे कब, जबकि अर्थी रैली के माध्यम से संविदा प्रणाली की समाप्ति की मांग की गई।

रैली दशहरा मैदान से भाजपा कार्यालय तक निकाली गई, जहां कर्मचारियों ने सरकार के नाम ज्ञापन जिला भाजपा अध्यक्ष को सौंपा। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जहां प्रदेश भर में रजत जयंती मनाई जा रही हैं, वहीं 20 वर्षों से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी रोटी और सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।

हड़तालियों का आरोप है कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्री 24 दिनों के लंबे आंदोलन के बावजूद ठोस निर्णय लेने में असफल रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि कोरोनाकाल में उन्हें कोरोना योद्धा कहा गया। लेकिन आज भी उनकी नौकरी असुरक्षित हैं। न तो ग्रेड पे निश्चित है, न स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध हैं। स्थानांतरण की नीति लागू है, न अनुकंपा नियुक्ति की सुविधा है, और न हीं पर्याप्त चिकित्सा एवं अवकाश प्रावधान हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि संविदा के चलते हुए लगातार सुरक्षा और उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इसी कुप्रथा के विरोध में उन्होंने संविदा कुप्रथा की अर्थी रैली निकाली और स्पष्ट कहा कि अब इस व्यवस्था को समाप्त कर नियमित नियुक्ति ही समाधान है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार केवल आश्वासन दे रही हैं। कर्मचारियों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री बार-बार कहते हैं कि उनकी पांच मांगे मान ली गई हैं, लेकिन 24 दिनों तक भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ। कर्मचारियों ने कहा अब की बार आश्वासन नहीं आदेश चाहिए।

ज्ञात हो कि प्रदेश भर के 33 जिलों में लगभग 16000 स्वास्थ्य सुविधा संविदा स्वास्थ्य कर्मी पहले ही सामूहिक रूप से इस्तीफा दे चुके हैं। बलौदाबाजार में भी सभी कर्मचारी आंदोलन में शामिल हैं।


अन्य पोस्ट