बलौदा बाजार

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता शिविर
09-Sep-2025 4:48 PM
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 सितम्बर।  अब्दुल जाहिद कुरैशी, प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के निर्देशन में सचिव अमिता जायसवाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव ने बताया कि ज्ञान ही शक्ति है और शिक्षा ही विकास का सबसे बड़ा आधार है, इसी सोच को दुनियाभर में मजबूत करने के लिये हर साल 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। यह दिन यह याद दिलाता है कि शिक्षा केवल किताबों तक ही सिमित नहीं है, बल्कि जीवन को जीने का सही तरीका सिखाती है। वर्ष 2025 का थीम है कि डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना और  बहुभाषी शिक्षा को प्रोत्साहन, आपसी समझ व शांति के लिये साक्षरता इस विषय के जरिये यह बताया जा रहा है कि डिजिटल तकनिक ने हमारे सीखने, संवाद, और काम करने के तरिकों को बदल दिया है इसलिये अब जरूरी है कि पारंपरिक पढाई लिखाई के साथ डिजिटल कौशल भी हर एक तक पहुंचे।

 डिजिटल जानकारी की कमी भी साक्षरता अभियान का अहम हिस्सा है।

वर्ष 2025 के थीम के आधार पर ही साक्षरता शिविर में डिजिटल माध्यम से पढाई कैसे की जानी है के संबंध में बच्चों को बताया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करते समय किन-किन वातो का ध्यान रखना चाहिये और क्या सतर्कता रखनी चाहिये। बच्चों को डिजिटल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, मेसेंजर अन्य साधन जिससे बातचीत हो सकती है. से होने वाले अपराधी के बारे में जो हमारे दैनिक जीवन में घट रहे है, के सबंध में बताया गया। साइबर काइम के साथ लैंगिक अपराधों को जोडक़र बच्चों को कानून की बुनियादी जानकारी प्रदान की गई। बच्चों को यह बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से मोबाइल पर या सोशल मिडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर बातचीत ना करें और ना ही फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें। बच्चों को यह भी बताया गया कि अपनी व्यक्तिगत एवं परिवार की जानकारी और फोटो शेयर ना करें। यदि किसी के द्वारा भी किसी प्रकार से किसी व्यक्ति के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है तो वह अपने माता-पिता, दोस्त, या शिक्षक से बता सकते है, साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से भी सहायता प्राप्त कर सकते है। बच्चों को यह भी बताया गया कि यदि कोई घटना घटित हो जाती है तो किसी भी दवाव में आने की जरूरत नहीं है और वह बिना किसी डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारें में भी जानकारी प्रदान की गई।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर योगिता जांगड़े, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिमगा द्वारा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल दामाखेड़ा एवं अन्य पैरालीगल वालंटियर लोकेश यदु द्वारा हाई स्कूल दरचुरा, चन्द्रशेखर श्रीवास द्वारा कन्या आश्रम गिरौधपुरी, अजय वर्मा द्वारा शासकीय हाई स्कूल हथबंद, नागेन्द्र देवांगन द्वारा शासकीय नगर पालिका कन्या हाई स्कूल भाटापारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर का प्रचार प्रसार हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पैरालीगल वालंटियर अश्वनी साहू द्वारा जिला सहकारी बैंक कसडोल, मोनिका दिक्षित द्वारा ग्राम धोधा, हिमांशु साहू द्वारा यूको बैंक के सामने कसडोल में किया गया।


अन्य पोस्ट