बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 सितम्बर। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला बलौदाबाजार के द्वारा राष्ट्रव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।
कन्या हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव ,भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष रामाधार पटेल पत्रकार, एवं शिक्षाविद एस.एम. पाध्ये, जिला परियोजना अधिकारी आर सोमेश्वर राव, प्राचार्य रमा वर्मा के द्वारा भी पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व अतिथिगणों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि साक्षरता का अभिप्राय व अक्षर ज्ञान के साथ-साथ प्रतिभाओं में आगे बढऩा भी महत्वपूर्ण है, लोगों को पढऩे,लिखने,बोलने,और सुनने के रूप में परिभाषित करना है जिससे हम प्रभावी ढंग से संवाद कर सके , साक्षरता के लिए जगह-जगह नुक्कड़ में लोगों के एकत्रित कर साक्षरता के महत्व को बताना भी बेहद आवश्यक है, साथ ही लोगों को नशे से दूर रहना भी बेहद जरूरी है क्योंकि नशे से हमारी आने वाली जनरेशन (पीढ़ी) अत्यंत कमजोर हो रही है, वहीं अपने आसपास साफ सफाई रखने के साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होना बेहद आवश्यक है, जल जीवन के महत्व को लोग समझे व इसकी रक्षा करना व पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है, इन सबके लिए भी लोगों में जागरूकता व साक्षरता बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि रामाधार पटेल के द्वारा भी शिक्षकों की साक्षरता अभियान के अंतर्गत दिए जाने वाली सेवा व शिक्षित करने वाले उन शिक्षकों को भी महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई दी गई, जो लोगों को साक्षर बनाने में अपना योगदान व समर्पण देते हैं, आज के समय में गांव-गांव में लोगों में साक्षरता के प्रति रुचि ने लोगों को साक्षर बनाने में मदद की है, कार्यक्रम में आर. सोमेश्वर राव परियोजना अधिकारी सहित अन्य अतिथि गणों ने भी अपने विचारों से लोगों को अवगत कराते हुए संबोधित किया।
इस अवसर पर अपनी सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया गया व कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंडी सचिव एवं भाजपा नेता योगेश अग्रवाल,बी. आर.पटेल, प्राचार्य रमा वर्मा, शिक्षक भीम वर्मा, चोवाराम वर्मा, रणजीत सिंह सोनवानी, आलोक वर्मा, गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा किया गया।