बलौदा बाजार

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर तुरतुरिया पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान
09-Sep-2025 3:33 PM
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर तुरतुरिया पर्यटन स्थल में स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 सितम्बर। वनमंडल बलौदाबाजार द्वारा वन मण्डलाधिकरी गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में स्वच्छता की पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सोमवार को बारनवापारा अभ्यारण्य अंतर्गत प्रसिद्ध तुरतुरिया पर्यटन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत तुरतुरिया परिसर आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई, कचरे को हटाया गया एवं उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने और परिसर को प्लास्टिक मुक्त धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।

अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया कि साक्षरता केवल पढऩे-लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी एक सच्चे अर्थों में साक्षर व्यक्ति का परिचायक है। ग्राम ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, खुडमुड़ी, बफरा एवं बिंभौरी के ग्रामीणों को तुरतुरिया धाम की महत्ता एवं इसके भविष्य को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया।  इस स्वच्छता अभियान में वन विभाग के परिक्षेत्र बारनवापारा, कोठारी एवं बल्दाकछार के परिक्षेत्र अधिकारी एवं कर्मचारी, बारनवापारा विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी, तुरतुरिया पर्यटन प्रबंधन समिति के सदस्य एवं आसपास के ग्रामीणजन सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी शजीवन लाल साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल राहुल उपाध्याय, अतुल तिवारी, सुश्री दीक्षा पाण्डेय, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी जयकिशन यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी बारनवापारा के दुर्गेश कुमार वर्मा सहित विभाग के समस्त कर्मचारी एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट