बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 सितंबर। ग्राम रेंगाबोड़ में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विधायक इन्द्र साव के मुख्य आतिथ्य एवं तहसील साहू समाज के अध्यक्ष रामनाथ साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक ने क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए खेल सामग्री एवं रामलीला मंडली के लिए वेशभूषा प्रदान करने की घोषणा की।
विधायक श्री साव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस भूमि पर खड़े है यहां भविष्य में एक भव्य भवन का निर्माण होने जा रहा है। भवन केेवल ईट और पत्थरों से नहीं बनता, बल्कि उसमें शामिल होती है हमारी भावनाएं, हमारी मेहनत और समाज की उम्मीेदे बंधी रहती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह भवन आने वाले समय में शिक्षा, सेवा, विकास और समाज की प्रगति का केन्द्र बनेगा। भूमिपूजन हमें यह भी याद दिलता है कि जैसे नींव मजबूत होती है वैसे ही हमारे संकल्प भी मजबूत होने चाहिए और मजबूत संकल्प नेक इरादे ही सफलता की प्रथम कुंजी है।विधायक श्री साव ने।क्रिकेट किट और रामलीला मंडली के लिए वेशभूषा देने की घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।इसके पूर्व विधायक इंद्र साव का ग्राम रेंगाबोड़ पहुंचने पर सरपंच,उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर रामनाथ साहू, नेतराम साहू,सरपंच उप सरपंच विक्की साहू, देवचरण साहू, दिवाकर मिश्रा, नितिन शुक्ला , पंच गण विमल साहू, धनपाल साहू, हरिराम यादव, रामावतार साहू, वीरेंद्र साहू, पुसऊ साहू, श्रवण साहू,बलराम साहू, सेवक साहू,प्रेमलाल साहू, शत्रुघन साहू,नूतन साहू, बेदराम साहू सहित महिला समूह के सभी सदस्य एवं काफी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहें।