बलौदा बाजार

प्रथम पूज्य भगवान गणेश सुख समृद्धि के दाता-इन्द्र साव
06-Sep-2025 3:16 PM
प्रथम पूज्य भगवान गणेश सुख समृद्धि के दाता-इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 सितंबर। अनाज लाइन हटरी बाजार स्थित नवजागरण गणेशोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी 51 वां गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस गणेश पंडाल पर रोजाना शाम की आरती में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों को आयोजन समिति आमंत्रित करती है जिससे आरती का नजारा देखते ही बनता है। बैंड बाजे के साथ होने वाली शाम के गणेश जी की इस आरती में क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव भी शामिल हुए और उन्होंने श्री गणेश जी की आरती कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रथम पूज्य गणेश जी को बुद्धि, विवेक सफलता और समृद्धि का देवता कहा जाता है, उनका बड़ा सिर हमें बड़ी सोच रखने की प्रेरणा देता है। छोटे नेत्र एकाग्रता सिखाते है उनका वाहन मूषक विनम्रता का प्रतीक है। गणेश जी की आराधना हमें यह संदेश देती है कि कठिनाईयों से डरना नहीं चाहिए बल्कि बुद्धि,धैर्य और विनम्रता से सभी कष्ट  को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगल कार्य की शुरूआत भगवान श्री गणेश से ही होती है और जहां गणेश जी की स्तुति होती है वह पूरा क्षेत्र पावन हो जाता है। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विधायक इन्द्र साव का सम्मान किया गया।इस दौरान राजकुमार शर्मा, मोहन केशरवानी, रोशन हबलानी, चन्द्रशेखर चक्रधारी, धनंजय तिवारी, सुरेश मंधान, नानू सोनी, जीत्तू शर्मा, नितिन शुक्ला, सत्यजीत शेंडे, मनीष केशरवानी, अनिल सोनी, कमल सेठी, मंतु चक्रवर्ती,कल्लू सोनी,पंकज केसरवानी,प्रमोद केसरवानी,मयंक केसरवानी, विजय सोनी,दीपक केसरवानी,मुन्ना गुप्ता,गोलू यादव सहित गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी,वार्ड वासी एवं व्यापारिक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट