बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 1 सितंबर। शास दाऊ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाजार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए आर सी जेम्स द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता और ग्राम विकास में एन.एस.एस. की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। जिला रासेयो संगठक नरेंद्र देव मिर्झा ने बैठक के एजेंडा पर चर्चा की। रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों ने बैठक के एजेंडा सत्र 2025-26 में रासेयो स्थापना दिवस मनाने आदि विभिन्न विषयों पर विचार रखे और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक के दौरान स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए तथा रक्तदान शिविर, साक्षरता अभियान और वृक्षारोपण जैसे कार्यों के महत्व को रेखांकित किया।
भविष्य में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का भी संकल्प लिया गया।
बैठक में कल्पना भगत, रमेश नेगी, सुषमा दिवान, भावना हेनवार, प्रियंका पाटले, नंदलाल वर्मा, चंद्रा बंछोर, डॉ राजन तिवारी, इंद्राणी मरकाम आदि कार्यकम अधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।


