बलौदा बाजार

श्रीसीमेंंट ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए गृह वाटिका बनाया
29-Aug-2025 4:43 PM
श्रीसीमेंंट ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए गृह वाटिका बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अगस्त। स्थानीय समुदायों के उत्थान हेतु अपने सतत प्रयासों के अंतर्गत श्री सीमेंट के सीएसआर द्वारा श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ने बलौदाबाजार जिले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूर्ण रूप से सुसज्जित आवासीय ग्रह श्री वाटिका की स्थापना की हैं।

कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017-18 में निर्मित यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित सम्मानजनक और देखभाल से भरा वातावरण प्रदान करती हैं। श्री वाटिका में 30 निवासियों के रहने की क्षमता हैं। दीर्घकालीन संचालन और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस केंद्र का दैनिक प्रबंधन अब समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया गया हैं जबकि श्री सीमेंट सतत रूप से पर्यवेक्षण और संचालन संबंधित सहयोग प्रदान करता रहेगा।

इस पहल पर बोलते हुए श्री सीमेंट के यूनिट हेड हुकुमचंद गुप्ता ने कहा श्री सीमेंट का मानना है कि वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब औद्योगिक विकास सामाजिक कल्याण के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। श्री वाटिका की स्थापना हमारे इस सच्चे संकल्प का प्रतीत है कि जिसे अपना जीवन परिवार और समाज की सेवा में समर्पित किया हैं उसे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देखभाल और सुरक्षा मिलनी चाहिए। यह वृद्ध आश्रम केवल एक इमारत नहीं बल्कि करुणाएं गरिमा और आशा का स्थान हैं।

प्रशिक्षित देखभाल कर्मियों और चिकित्सा की सहयोग से युक्त श्री वाटिका 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध कराता हैं। यहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और एक स्नेहमयी में वातावरण मिलता हैं जो उनके शारीरिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को सुनिश्चित संतुलित रखता हैं। यह पहल श्री सीमेंट और श्री सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट के व्यापक सामुदायिक विकास कार्यक्रम का हिस्सा हैं जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण जल संरक्षण और सतत आजीविका जैसे विविध प्रकल्प शामिल हैं। इन पहलुओं के माध्यम से बलौदाबाजार और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए एक सशक्त समाजवेशी और उज्जवल भविष्य का निर्णय लिया जा रहा हैं।


अन्य पोस्ट