बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के बच्चो की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत छात्रावृत्ति हेतु 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
योजना अंतर्गत मेघावी छात्र-छात्राओ कों पुरस्कार योजना प्रतिभाशाली बच्चो के लिए शिक्षा प्रोत्साहन योजना, व्यवसायिक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति(इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, एमबीबीएस या नर्सिंग कोर्स) एवं ग़ैर व्यावसायिक स्नातक(बीए, बीएससी, बीकॉम) कोर्स हेतु अनुदान योजना शामिल है। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार योजना के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति अंतर्गत सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र को 10 वीं में 2500 रु एवं 12वीं में 3000 रु दिए जाएंगे।
प्रतिभाशाली बच्चो के लिए शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के अंतर्गत 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को 10 वी में 15000 रु एवं 12वी में 25000 रू दिए जाएंगे। व्यावसायिक कोर्स हेतु छात्रवृत्ति प्रत्येक प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के अंतर्गत एक विद्यार्थी जिसने किसी भी राज्य शासन या केंद्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान व्यावसायिक कोर्स में प्रवेश लेने पर 10000 रु द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष 5000 रू दिए जाएंगे एवं गैरव्यवसायिक स्नातक कोर्स हेतु अनुदान योजना में प्रत्येक प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के अंतर्गत एक छात्र व एक छात्रा जिसने किसी भी राज्य शासन या केंद्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने पर प्रथम वर्ष 5000 रू, द्वितीय वर्ष 4000 रु एवं तृतीय वर्ष 3000 ररुपये दिये जायेंगें।इस योजना का लाभ लेने के लिए तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को पिछले दो वर्षों में से किसी एक वर्ष भी 500 या 500 से अधिक गड्डी तेंदूपत्ता तोड़ा जाना अनिवार्य है। इसके अलावा छात्र -छात्राओं के पास अनिवार्य दस्तावेजों में आधार कार्ड, संग्राहक परिवार के मुखिया का आधार कार्ड, ऑनलाइन भुगतान सूची, संग्राहक परिवार के मुखिया का बैंक पासबुक, छात्र-छात्रा का 10वी व 12 वी की अंकसूची होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी संघ के वेबसाइट पर प्राप्त किए जा सकते हैं।


