बलौदा बाजार

छत पर पिस्टल लहराते रील वीडियो !
29-Aug-2025 4:36 PM
छत पर पिस्टल लहराते रील वीडियो !

बलौदाबाजार, 29 अगस्त। एक न्यूज़ चैनल पर वायरल हो रहे वीडियो में हसुवा गांव का एक युवक छत पर पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है। जांच में खुलासा हुआ कि यह वीडियो 5 माह पुराना है और युवक के हाथ में असली पिस्टल नहीं बल्कि लाइटर के आकार का खिलौना था।

गिधौरी पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे नाबालिग युवक की पहचान कर उसे और उसके परिजनों को थाने बुलाया। परिजनों की उपस्थिति में नाबालिग को समझाइश दी गई और विधि अनुसार कार्रवाई पूरी की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है, जबकि वास्तविकता में यह पुराना मामला है और हथियार असली नहीं था।


अन्य पोस्ट